अंजुमन इस्लामिया ने शायर अकरम जौनपुरी को एज़ाज़ से नवाज़ा
अंजुमन इस्लामिया ने शायर अकरम जौनपुरी को एज़ाज़ से नवाज़ा
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
जौनपुर। मछलीशहर नगर के मोहल्ला कोतवाली में अंजुमन इस्लामिया की जानिब से साबिक सदर सीरत कमेटी मरहुम फ़िरोज़ खान के आवास पर शायरे इस्लाम अकरम जौनपुरी की गुलपोशी की गई।और शिल्ड देकर एज़ाज़ से नवाज़ा।
गुज़िश्ता दिनों पहले बनारस मे अंजुमन फलाहे दीन की जानिब से आल यूपी नातिया प्रोग्राम का आयोजन हुआ था । जिस में अंजुमन इस्लामिया अकरम जौनपुरी का कलाम पढ़ कर 22 अंजुमनों मे दूसरा स्थान प्राप्त कर अजमेर टूर का पैकेज हासिल किया था ।
इस खुशी के मौक़े पर अंजुमन इस्लामिया के मौजूद जुमला एराकीन ने शायर अकरम जौनपुरी का गुलपोशी व शिल्ड दे कर एज़ाज़ से नवाज़ा गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन सदर अब्दुल वहाब खान व संचालन शाहनवाज़ खान ने किया।
इस मौक़े पर अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी मुख्तार हुसैन, नुमाइंदा शादाब अहमद,राशिद खान,हाजी एजाज़ खान, नौशाद क़ुरैशी, निज़ामी अतीक़ खान, अरबाज़ खान, हाफ़िज़ अर्शील ,शाहिद खान, अदनान खान, कमाल खान आदि लोग मौजूद थे।