अंतर महाविद्यालयी महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मड़ियाहूं पीजी कॉलेज की टीम रही कबड्डी में प्रथम

अंतर महाविद्यालयी महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
मड़ियाहूं पीजी कॉलेज की टीम रही कबड्डी में प्रथम
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा एक दिवसीय अंतर महाविद्यालयी महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संघ कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि कबड्डी भारतीय खेल है जो दुनिया में खेल का जन्मदाता है।
अब यह खेल धीरे-धीरे हमारे देश से लुप्त होती जा रही है। लेकिन कभी यह विश्व पटल पर अपना परचम लहरा चुकी है। इसके पूर्व खेल का उद्घाटन उप जिलाधिकारी लाल बहादुर व मुरली पाल ने संयुक्त रूप से ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज जलालपुर, कौशिक महाविद्यालय सुरहत गाजीपुर, मां प्यारी महाविद्यालय मोकलपुर, टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर, हंडिया पीजी कॉलेज हंडिया, राज कॉलेज जौनपुर, सर जीपी महाविद्यालय केवटली बदलापुर व मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मडियाहू समेत कुल 8 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं ने प्रथम स्थान, टीडीपीजी कॉलेज ने द्वितीय स्थान तथा हंडिया पीजी कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजय टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लाल बहादुर उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य प्रो0 डॉ0 एसके पाठक ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ गौरी शंकर त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, डॉ0 सूर्यभान सिंह, प्रो0 अजय वर्मा, प्रोफेसर अंजनी पांडेय, डा0 जेपी दुबे, रवि चंद्र यादव, डॉ राम सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।