अगले 24 घंटों में धार समेत चार जिलों में भारी वर्षा के आसार, लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित


मध्यप्रदेश में 1 जून से 23 अगस्त तक हुई बारिश की बात करें तो प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 30 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 11 फीसदी अधिक, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 47 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।
अगले 24 घंटों में धार समेत चार जिलों में भारी वर्षा के आसार, लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित-

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों के अनेक स्थानों बारिश और व्रजपात की चेतावनी दी है। जबकि चंबल, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी नहीं किया है। जिन जगहों पर बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं, वहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश में 1 जून से 23 अगस्त तक हुई बारिश की बात करें तो प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 30 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 11 फीसदी अधिक, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 47 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।

सीहोर जिले में एक जून से 23 अगस्त 2022 तक 1188.3 मिलीमीटर यानि करीब 48 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई। जबकि बीते साल इसी अवधि में औसत वर्षा 668.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। जानकारी के अनुसार एक जून से 23 अगस्त 2022 तक सीहोर में 1469.2 मिलीमीटर, श्यामपुर में 1473.0 आष्टा में 1171.2, जावर में 1004.0, इछावर में 1348.3, नसरूल्लागंज में 1170.1, बुधनी में 1411.0 और रेहटी में 1580.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

भोपाल 182.4, रायसेन 170.2, नर्मदापुरम 154.0, रतलाम 133.0, उज्जैन 120.0, गुना 69.6, धार 45.3, इंदौर 38.8, पचमढ़ी 36.0, खरगोन 12.4, सागर 11.4, दमोह 6.0, खंडवा 5.6, बैतूल 4.2, सतना 3.4, मंडला 1.2, जबलपुर 1.0, ग्वालियर 0.2, भोपाल सिटी 171.7, नरसिंहपुर 13.0, मलाजखंड 2.8, उमरिया 1.7, छिंदवाड़ा 1.2