अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर वाराणसी – क्षेत्र के डुबकियां बाजार के समीप शनिवार की देर रात बाईक से उमरहां गांव में अपनी बेटी के घर से लौट रहे बनारसी प्रजापति 52वर्ष, निवासी गरथौली चौबेपुर को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे वह सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों ने उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताए बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। मृतक को दो लड़के पिंटू व कमलेश हैं।