अज्ञात वाहन ने मरी बाइक सवार को टक्कर!
रोहित सेठ
कैन्ट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मोनू 38 वर्ष निवासी चुप्पेपुर शिवपुर गम्भीर रूप से घायल।मौके पर पहुँची कैन्ट पुलिस व पीआरवी ने समीप स्थित अजय हॉस्पिटल में उपचार वास्ते दाखिल कराने का किया प्रयास लेकिन अस्पताल ने डॉक्टर न होने की बात कहकर किया इंकार।पुनः कैन्ट पुलिस ने एम्बुलेंस को कॉल कर घायल को ट्रामा सेंटर किया रवाना।घायल को अस्पताल में दाखिल न करने को लेकर वहां मौजूद भीड़ में दिखा अस्पताल के खिलाफ आक्रोश।