अमृत महोत्सव के साथ-साथ नदी महोत्सव अस्सी घाट से लेकर तेज सिंह घाट तक मनाया गया ||

रोहित सेठ, रवीन्द्र गुप्ता
वाराणसी:– 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास,वन विभाग, नमामि गंगे व एन एस एस काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने नदी महोत्सव के रूप में संयुक्त रूप से मनाया । इसी क्रम में अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट तक गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा एक रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महावीर कौजालगी ने की इन्हीं के दिशा निर्देश यह कार्यक्रम चलाया गया |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी उप महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रेंज चंदौली थे तथा विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन थे तथा सृजन समाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह ने सभी को जल संरक्षण स्वच्छता अभियान मां गंगे को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम के संयोजक ऐश्वर्या मिश्रा प्रोजेक्ट मैनेजर नमामि गंगे थी आगे एन एस एस हिंदू काशी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नौटंकी, नृत्य कार्यक्रम के माध्यम लोगों को संदेश दिया गंगा जी को कैसे स्वक्ष निर्मल रखना है |
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश कुमार मिश्रा व जवानों के साथ प्रवीण सिंह व इंजीनियर अमित सिंह, प्रोफेसर बाला लखेंद्र , धर्मेंद्र पटेल, महेंद्र यादव मेजर इको टास्क फोर्स एवं उनकी टीम तथा वन विभाग की टीमआदि लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |