अयोध्या/हैदरगंज का मामला सौ बात की एक बात सीएससी बना जहरीले जानवरों का अड्डा
योगी सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां?
शैलेश कुमार की रिपोर्ट
मामला जनपद के सीएससी हैदरगंज का है
जहां पर पत्रकारों द्वारा निरीक्षण करने पर मात्र एक डॉक्टर व दो दाई उपस्थित मिली
वहीं पर अधीक्षक महोदय उपस्थित होने के बाद भी पत्रकारों के सामने नहीं आए
हम बात करें तो सरकार द्वारा करोड़ों करोड़ खर्चा करके सीएससी को काफी आधुनिक तरीके से बनाया गया है
लेकिन वही सीएससी परिसर के अंदर गंदगीओ का लगा अंबार व सीएससी के चारों तरफ बडी बडी झाडियाँ उगी हुई है
पत्रकारों द्वारा डॉक्टर से वार्ता के दौरान बताया गया कि यहां पर सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है
निरीक्षण के दौरान सीएससी परिसर के अंदर की जाती है खेती
बात करें तो ओटी व बेड नंबर 12 बेड नंबर 8 के भवनों में पंछियों ने डाला है डेरा और गंदगीओ का लगा है अंबार
जिसको हम वीडियो के माध्यम से दिखाएंगे
अब देखने बात है की जिला प्रशासन द्वारा सीएससी परिसर में किस प्रकार से डाक्टर व सफाई कर्मचारियों नियुक्ति कराई जाती है यह सोचने का विषय है