अवैध असलहा के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुए वाहन बरामद

अवैध असलहा के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुए वाहन बरामद
संवाददाता- शरद शर्मा
हिन्द 24 टी. वी ,27 फरवरी 2022,आगरा। जनपद के थाना हरीपर्वत पुलिस को तीन शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो एक्टिवा तथा अवैध असलाह भी बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद में शातिर किस्म के वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय है जोकि विभिन्न विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
पुलिस द्वारा चोरों की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए तेजी के साथ धरपकड़ का अभियान शुरू कर दिया गया था। इसी क्रम में जनपद के थाना हरी पर्वत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ शातिर किस्म के वाहन चोर थाना क्षेत्र के पालीवाल पार्क से होते हुए संजय पैलेस की तरफ आ रहे हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिल शर्मा (प्रभारी चौकी संजय पैलेस) द्वारा कॉसमॉस मॉल के पास बैरियर लगाकर सघनता से वाहनों को चेक करना प्रारंभ कर दिया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस को दो वाहनों पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परंतु वह सभी व्यक्ति पुलिस को देख कर गाड़ी मोड़ कर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगे, जिनको पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सौरभ उर्फ मोतीलाल निवासी लोहामंडी, महेंद्र यादव निवासी लोहामंडी तथा बंटी निवासी लोहामंडी बताया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस के सामने चोरी की घटना को कबूल करते हुए यह बताया गया कि बरामद हुए दो एक्टिवा मैं से एक आरोपियों द्वारा थाना हरी पर्वत तथा दूसरा थाना न्यू आगरा क्षेत्र से चोरी किया गया है जिनके संदर्भ में उपरोक्त थानों में पूर्व में अभियोग पंजीकृत हो चुके थे।
तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा मय तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल तथा चार चाबी बरामद हुई है।
पुलिस द्वारा मीडिया को बताया गया कि हिरासत में लिए गए सभी तीनों आरोपियों को अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है