अश्लील फिल्म (Porn Video) देखने वालो हो जाओ सावधान, सरकार कर रही आपके मोबाइल की तलाशी!
Blue Film : अश्लील फिल्म (blue film) या पोर्न कंटेंट या पोर्न वीडियो (Porn Video) को प्रतिबंधित करने के तमाम प्रयास केंद्र या राज्य सरकारों की ओर से हो चुके हैं, लेकिन ऐसी पोर्न साइट पर लगाम नहीं लग पा रही है. मोबाइल पर ब्लू फिल्म या पोर्न वीडियो सर्च करने वालों या देखने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है।
आईटी मंत्रालय (IT Ministry) ऐसी साइटों को ब्लॉक भी करता है, लेकिन साइबर क्राइम (Cyber Crime) में माहिर Porn Site साइट चलाने वाले नए यूआरएल के साथ पोर्न फिल्म का डेटा डाल देते हैं।
यूपी में मोबाइल पर पोर्न कंटेंट (pornographic content) देखने वालों की बाढ़ है, लेकिन सावधान रहें क्योंकि यूपी पुलिस ऑनलाइन ऐसी साइट देखने वालों की निगरानी कर रही है। खबरों के मुताबिक, ऐसे वीडियो देखने वालों को चेतावनी दी जाएगी औऱ पुलिस उनके डिजिटल डेटा को खंगालेगी।
यूपी पुलिस की सेवा 1090 (UP Police helpline 1090) के तहत ये अभियान छेड़ा गया है। इसके तहत पुलिस टीम मॉनिटर करेगी कि इंटरनेट (internet) पर जो पोर्न देख रहे हैं, वो क्या देखते हैं और कितनी देर देखते हैं।
जैसे ही कोई पोर्नोग्राफिक यानी सेक्स वीडियो (Sex Video) दिखाने वाली साइट पर जाएगा तो 1090 सर्विस की ओर से एक पॉपअप अलर्ट भेजा जाएगा। यह अलर्ट चेतावनी देगा कि आपका डेटा रिकॉर्ड किया जा रहा है और रडार पर हैं।
अधिकारियों के अनुसार, यूपी पुलिस डायल 1090 के जरिये सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम, फेसबुक (Instagram Facebook) और इंस्टाग्राम पर कंपेन भी चला रही है। इस मुहिम का मकसद बच्चों किशोरों को ऐसे खतरनाक कंटेंट से दूर रखना, उनके मन और व्यवहार में शालीनता बनाए रखना है।
यूपी पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने यह भी कहा है कि पोर्न देखना (Watching porn) महिलाओं के खिलाफ अपराध (crime against women) की श्रेणी में भी आता है।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल शुरू हुआ ये अभियान अब पूरे प्रदेश में चल रहा है. यूपी में 12 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं. साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन धारक हैं।
ऐसे में पुलिस के लिए ऐसे इंटरनेट यूजर्स पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती भी है।