आजादी के दिवानों के कृतियों की चर्चा कर युवाओं के प्रतिभा को बढ़ावा देने का किया प्रयास

चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर वाराणसी – आजादी के दिवानों के व्यक्तित्व की चर्चा कर युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए युवाओं की सहभागिता नेहरू युवा केंद्र जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नदी उत्सव के तहत स्व. सुबेदार स्मृति महिला महाविद्यालय चौबेपुर में आयोजित किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुछ छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के पराक्रम को दर्शाया तथा कुछ ने मां गंगा की पवित्रता को दर्शाया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभागीय वन अधिकारी महावीर कौज लगी ने बताया कि किस प्रकार से जल का संरक्षण कर सकते हैं। तथा गंगा को कैसे शुद्ध सकते हैं इसी श्रृंखला में सृजन संस्थान के संयोजक अनिल सिंह ने स्वर्गीय सूबेदार स्मृति महिला महाविद्यालय में जल संरक्षण हेतु टैंक निर्माण का भी आश्वासन दिया तथा जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि किस प्रकार से हम खुद के साथ- साथ समाज का विकास कर पाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी तथा अतिथि गण में जल को संरक्षण करने हेतु शपथ भी लिया तथा कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे अमित सिंह सनी (प्रबंधक स्वर्गीय सूबेदार स्मृति महिला महाविद्यालय) अनुज कुमार सिंह सचिव स्वतंत्र सिंह डायरेक्टर सुश्री सुनीता रावत (जिला समन्यवक w.I.I) विनोद चतुर्वेदी (सचिव अमरावती वेलफेयर सोसाइटी) ऐश्वर्या मिश्रा जिला परियोजना अधिकारी संतोष कुमार कनौजिया (प्रदेश उपसचिव राष्ट्रीय प्रवासी मंच उत्तर प्रदेश) बरखा कुमारी, वीरेंद्र कुमार गौड़ निधि, शिल्पी, मुस्कान सौम्या, कृति, श्रुति तथा समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला युवा सलाहकार सृजन चतुर्वेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला परियोजना अधिकारी मिश्रा ने किया।