जानिए गुजरात के आणंद में डाली गांव के पास भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. एक कार बेकाबू कार ने आगे जा रहे ऑटो रिक्शा और बाइक को जोरदार टक्कर मारी. आरोप है कि गाड़ी सोजित्रा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पूनम भाई परमार के दामाद केतन पढीयर चला रहे थे.
अब गाड़ी के अंदर एक प्लेट मिली है जिस पर गुजरात एमएलए लिखा है. पुलिस के मुताबिक कांग्रेस विधायक का दामाद हादसे के वक्त नशे में था. ऑटो में जा रहा परिवार राखी मनाकर घर वापस लौट रहा था. विधायक के दामाद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्जअब कर लिया है.