आशा कार्यकर्तियों का धरना प्रदर्शन तिसरे दिन भी रहा जारी

आशा कार्यकर्तियों का धरना प्रदर्शन तिसरे दिन भी रहा जारी —–
तीन दिन में किसी अधिकारी के नहीं पहुँचने पर आशा कार्यकर्तियों में आक्रोश —
जलालपुर — प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशा व संगिनी का तिसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । आशा कर्यकर्ती अपने माँगों को लेकर अडिग है । ब्लॉक अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि आज तीन दिन धरना प्रदर्शन को हो गया है । लेकिन कोई भी उच्च अधिकारी हम लोगों की सुधि लेने नहीं आया है । जिससे कार्यकर्तियों में काफी आक्रोश है ।
पूनम सिंह ने कहा कि हम लोगों से बढ़ाकर काम लिया जाता । लेकिन हमें सम्मान की नजर से नहीं देखा जाता ।
इसलिए हम लोगों कर्मचारी का दर्जा मिले और हमारे वेतन को निश्चित किया जाय । कोरोना काल में हम लोग जान हथेली पर लेकर घूमते रहे । हर परिस्थिति में हम लोग हास्पिटल से लेकर गाँव तक काम करने के लिए दौड़ती रहती हूँ ।इसके बावजूद सरकार को आशा कार्यकर्ती नजर नहीं आयी ।
रूबी ने कहा कि हमारी अहमियत सफाई कर्मचारी के बराबर भी नहीं है । इसीलिए सरकार हम लोगों को उपेक्षा की नजर से देख रही है । अब जब तक हम लोगों की माँग सरकार पूरी नहीं करती तब तक हम लोग अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन करती रहूँगी । इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से शशि ,रेनू, गीता , बीनू , रेखा , संजू , रीता ,कबिता ,शकुंतला आदि सैकड़ों कार्यकर्तियां मौजूद रही ।