PM Kisan Yojana 12th Installment Date: देश में सरकार कई ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम चलाती है, जिससे जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच पाए। शिक्षा, रोजगार, राशन, पेंशन आदि जैसी कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। जहां एक तरफ राज्य सरकारें अपने-अपने प्रदेश के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार भी कई योजनाओं का संचालन अपने स्तर पर करती है। जैसे- किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाकर। इस योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है, और अब तक पात्र किसानों के खाते में 11 किस्त के द्वारा पैसे भेजे जा चुके हैं और अब सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है। तो चलिए जानते हैं कि ये कब तक आपके खाते में आ सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
पहले ई-केवाईसी के बारे में जान लें
- दरअसल, सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया। इसमें योजना से जुड़े लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 थी।