उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगंज इकाई जिसमें सर्वसम्मत से सजल सिंह को ब्लाक अध्यक्ष, धनंजय मिश्रा को चुना गया ब्लाक मंत्री

उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगंज इकाई जिसमें सर्वसम्मत से सजल सिंह को ब्लाक अध्यक्ष, धनंजय मिश्रा को ब्लाक मंत्री चुना गया
*HIND 24 TV :- शैलेश कुमार की रिपोर्ट…*
जौनपुर/शाहगंज, उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगंज इकाई का प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के ब्लाक ईकाई शाहगंज का चुनाव जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह की उपस्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक अजय सिंह, चुनाव अधिकारी पारसनाथ यादव, राजीव मणि त्रिपाठी, प्रदीप सूर्या के देख-रेख में सम्पन्न हुआ। उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगंज इकाई जिसमें सर्वसम्मति से सजल सिंह को ब्लाक अध्यक्ष, धनंजय मिश्रा को ब्लाक मंत्री चुना गया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ रामयश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर शिवप्रकाश प्रजापति का चयन हुआ।
इसके साथ ही कार्यसमिति में रजनीश कुमार, मोईन अकरम, वीरेन्द्र यादव, वकार हसन, सवापरवीन, मनबहाल गुप्ता, संजीत जायसवाल, सजंय कुमार यादव, राजनाथ बिंद, सुदेश कुमार, नीलम यादव, अंकित कुमार पांडेय, सूर्यनाथ यादव, संदीप सिंह, अमरजीत, फातिमा, शैलेंद्र सिंह, क्षितिज श्रीवास्तव का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ।