उत्तर देश में जारी है इस्तीफों का दौर, कुल 14 विधायक छोड़ चुके है भाजपा को! (Politician Left BJP)

लखनऊ – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लगने तक बीजेपी में सब ठीक था। अधिसूचना लगी और पार्टी ने प्रत्याशियों की टिकट पर चर्चा शुरू की। मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक शुरू हुई।

बैठक के दौरान खबर आई कि यूपी में बीजेपी 100 से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है।

इसके बाद यूपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देते ही यूपी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया एक के बाद एक यूपी में बीजेपी में 3 मंत्रियों समेत 11 विधायकों ने अब तक इस्तीफा दे दिया है।

स्वामी मौर्य के इस्तीफे के बाद बांदा के तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक ब्रजेश प्रजापति ने त्यागपत्र दे दिया है। इनके अलावा शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर के विधायक भगवती प्रसाद सागर ने इस्तीफा दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।

बुधवार को भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ दी है। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की। RLD अध्यक्ष ने उनका पार्टी में स्वागत किया। भड़ाना पश्चिमी यूपी के मीरापुर से विधायक हैं।

वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजहें भी एक बताईं- पिछड़ों, वंचितों, किसानों, दलितों और बेरोजगारों की उपेक्षा।

मौर्य ने तो बुधवार को साफ कर दिया कि वह शुक्रवार मकर संक्रांति को समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
बीजेपी से इस्तीफों का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट से विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने पार्टी छोड़ी। उनके इस्तीफे के कुछ देर बाद औरैया के विधूना विधानसभा से बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने भी इस्तीफा दे दिया। लखीमपुर खीरी के विधायक बाला प्रसाद अवस्‍थी भी अखिलेश से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।

बदायूं के बिल्सी से भाजपा विधायक आरके शर्मा, सीतापुर के विधायक राकेश राठौर और खलीलाबाद के विधायक जय चौबे भी सपाई हो चुके हैं। बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा ने भी भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।

 

कुल इस्तीफे
1 स्वामी प्रसाद मौर्य
2 ब्रजेश प्रजापति
3 भगवती सागर
4 रोशन लाल वर्मा
5 डॉ. मुकेश वर्मा
6 धर्म सिंह सैनी
7 अवतार सिंह भड़ाना
8 विनय शाक्य
9 दारा सिंह चौहान
10 बाला प्रसाद अवस्‍थी
11 राधाकृष्ण शर्मा
12राकेश राठौर
13 दिग्विजय नारायण जय चौबे
14 माधुरी वर्मा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update