उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण तेजी से बढ़ रही मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर दिया बयान
उत्तर प्रदेश :में बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण तेजी से बढ़ रही मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिला कप्तानों को निर्देश दिया गया है कि टीम बनाकर ऐसी घटनाओं को होने से रोकें. अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखें.
सोशल मीडिया के जरिए भी जो लोग ऐसे भ्रामक खबरें फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अभी तक जिन लोगों ने मारपीट की और गोली चलाई है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. खबरें बिल्कुल गलत है.
किसी भी तरह का बच्चा चोरी गिरोह काम नहीं कर रहा है. कुछ जगहों से बच्चा चोरी की घटना सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है लेकिन ऐसा कोई ग्रुप सक्रिय नहीं है.