जौनपुर – एक युवक ने अपने सहस का परिचय देते हुए एक और होनेवाले निर्भयाकांड को रोका

केराकत (जौनपुर): पुल के नीचे घूम रहे प्रेमी युगल को पांच की संख्या में पहुंचे युवकों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। प्रेमी को कब्जे में लेने के बाद युवती से छेड़खानी शुरू की। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक युवक ने मामला समझ घटना की जानकारी पुलिस को दी। आस-पास के कुछ लोगों को भी जुटा लिया। मौके पर ग्रामीणों को पहुंचता देख युवक युवती को छोड़कर भाग गए। पुलिस मौके से मिली एक बाइक के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है।
रविवार की दोपहर एक युवती केराकत में अपने प्रेमी के साथ पुल के नीचे नदी के किनारे घूम रही थी। उसी दौरान पांच युवक आए और प्रेमी को धमकाकर अपनी गिरफ्त में ले लिया और युवती से छेड़खानी शुरू कर दी। इसी दौरान पुल से एक युवक वाराणसी की तरफ जा रहा था। अचानक उसकी निगाह हक्के-बक्के खड़े युवक पर पड़ी तो वह वहीं रूक गया। प्रेमी ने युवक से इशारों में ही मानों सबकुछ बयां कर दिया। मामला समझ में आते ही युवक ने फौरन इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को दी। आस-पास के लोगों को भी एकत्रित कर लिया। भीड़ जुटते देख बदमाश युवती को वहीं छोड़ फरार हो गए। कुछ देर में मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी-खोजबीन के बाद भी बदमाशों का कुछ सुराग नहीं लग सका। तब तक घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त किया है।
प्रभारी निरीक्षक युवती को कोतवाली ले आए लेकिन वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और इसकी जांच की जा रही है। आरोपितों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।