कटरा घाट पर दस दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह

कर्नलगंज गोंडा – तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सरयू नदी स्थित कटरा घाट पर हो रही 10 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव में गुरुवार को पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह शामिल हुए।
तहसील कर्नलगंज के सरयू नदी स्थित कटरा घाट पर हो रहे दस दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव में अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक देवी हेमलता शास्त्री के द्वारा श्रीराम की कथा का वर्णन किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश प्रताप सिंह ने सरयू नदी स्थित कटरा घाट पर हो रहे 10 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा को सुना उसके पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक देवी हेमलता शास्त्री जी को श्रीराम जी का स्मृति चिह्न व तलवार दे कर सम्मानित किया।वहीं कथावाचक के द्वारा पूर्व मंत्री जी को श्री राम चरित मानस (रामायण) की पुस्तक भेंट की। इस मौके पर उनके साथ पंडाल में सभी समर्थकों सहित काफी संख्या लोग मौजूद रहे।