कनाडा में हुए सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत, 2 घायल
सोमवार को कनाडा से दुखद खबर आई. भारतीय उच्चायुक्त ने बताया कि कनाडा के ओंटारियो हाइवे पर सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई, जबकि 2 स्टूडेंट्स घायल हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कनाडा में हुए एक सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार को ओंटारियो हाईवे पर शनिवार को हुआ. पांचों स्टूडेंट्स कार से जा रहे थे, रास्ते में कार की टक्कर एक ट्रैक्टर ट्रेलर से हो गई, जिसके बाद तीनों ने दम तोड़ दिया. कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने सोमवार को इस हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुखद हादसा शनिवार को हुआ.
भारतीय दूतावास ने व्यक्त की संवेदना
भारतीय उच्चायुक्त ने ट्विटर पर हादसे में मारे गए छात्रों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि टोरंटो में भारतीय दूतावास पीड़ितों के दोस्तों को हर संभव मदद मुहैया कर रहा है।