हाल ही में जहां बॉलीवुड से अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) के निधन की दुखद खबर सामने आई थी तो वहीं अब कन्नड़ फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज कन्नड़ फिल्म अभिनेता एस शिवराम (S Shivaram) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एस शिवराम ने 83 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली और अस्पताल में दम तोड़ दिया। एस शिवराम के निधन की पुष्टि उनके बेटे ने की है। एस शिवराम के निधन से कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर छा गई है और फैन्स के साथ ही साथ सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।