*करोना के अलावा शीतलहर से होने वाली बीमारियों से भी बचने की जरूरत। सहदेव प्रताप सिंह*
*वाराणसी।*
बनारस शहर के मानवाधिकार CWA संगठन के नगर अध्यक्ष व समाज सेवक सहदेव प्रताप सिंह ने संपूर्ण देशवासियों को एक संदेश दिया है कि नए साल की खुशियों को हम सभी लोगों को अपने परिवार के बीच मिल बैठकर बांटने की जरूरत है। क्योंकि हम सब लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए की एक दौर में वैसी कॅरोना महामारी ने किस प्रकार से हमें अपनों से अलग कर दिया था। ठंडी बढ़ने के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप भी तेजी पर है। जिससे हम सभी लोगों को बचने की आवश्यकता है। शीतलहर के कारण उत्पन्न होने वाली छोटी-छोटी बीमारियां बड़ा रूप ले लेती है। जिसके कारण जान जाने की नौबत तक बन जाती है। आपको बता दे वाराणसी शहर के सहदेव प्रताप सिंह मानवाधिकार संगठन के अलावा एक समाज सेवक हैं जिन्होंने पूर्व में समाज में कई ऐसे काम किए हैं जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। समाज में दबे कुचले तबके और असहाय लोगों के प्रति सहदेव का रुझान बहुत ज्यादा रहता है। उन असहाय लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। सहदेव ने पूरे देशवासियों से अपील की है। कि इस कॅरोना महामारी की जंग में सरकार का बढ़-चढ़कर साथ दें। और करोना से बचाव के लिए संबंधित सामग्री का प्रयोग करते रहे। ताकि आपके साथ साथ आपका परिवार भी सुरक्षित रहे। क्योंकि नए साल में भी है कॅरोना का डर। सहदेव ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के बीच वह खुद जाकर कंबल वितरण कार्य करेंगे।
हमारी कोशिश है आपकी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री देने की जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद दे। और एक मंच, आपकी आवाज़ उठाने के लिए। इसलिए आप यहां पाएंगे ताज़ातरीन खबरों से लेकर नौकरी, शिक्षा और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर की उपयोगी चर्चा।