कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनरायन पटेल का फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत

- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनरायन पटेल का फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
कर्नलगंज, गोण्डा। कांग्रेस नेता त्रिलोकीनाथ तिवारी के नेतृत्व में कस्बा कर्नलगंज के अस्पताल तिराहे के निकट सम्मान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गोंडा जा रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनरायन पटेल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। गरीब व मध्यम परिवार के लोगों को 25000 रुपया नकद, युवाओं को स्मार्ट फोन, छात्रों को लैपटॉप, बालिकाओं को स्कूटी, प्रति परिवार को 3 गैस सिलेंडर, किसानों के गन्ने का पूरा मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों, मजदूरों, नौजवानों, पीड़ितों, व्यापारियों सहित सभी वर्ग के लोगों की सच्ची हितैषी है। उन्होंने भेदभाव भुलाकर कांग्रेस का समर्थन करने की लोगों से अपील की। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मयंकर यादव, अशोक सिंह, राकेश मोहन तिवारी, सलमान अंसारी आदि लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सब्बीर अंसारी, बदरे आलम, वसीक, मेहंदी, मनोज, मुबारक,मनीष श्रीवास्तव, राम नेवाज गौतम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।