कानपुर – पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर लापता हुए डॉ. सुशील का मिला शव!

कानपुर – उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित कल्याणपुर के डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर फरार चल रहे डॉक्टर सुशील कुमार का शव रविवार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने वारदात के 10वें दिन डॉ. सुशील का शव जाजमऊ गंगा पुल के पास से बरामद किया। डॉक्टर की जेब से उसका पर्स मिला। इसमें परिचय पत्र, आधार, एटीएम कार्ड और कुछ पैसे थे। दो पत्ते नशीली गोलियां भी बरामद की गईं। बहरहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि कानपुर के निजी मेडिकल कॉलेजमें फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख 61 वर्षीय डॉक्टर ने सुशील कुमार शुक्रवार को कल्याणपुर स्थित फ्लैट में अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर दी थी। इसके बाद अपने जुड़वां भाई सुनील को मैसेज भेजकर घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वहां सुशील कुमार की पत्नी चंद्रप्रभा, बेटा शिखर सिंह, बेटी खुशी सिंह के खून से लथपथ शव मिले। वहीं, घटना के बाद डॉ. सुनील गंगा के अटल घाट पर देखा गया था लेकिन उसके बाद से लापता था। पुलिस गंगा में ही तलाश कर रही थी क्योंकि आखिरी लोकेशन सरसैया घाट पर मिली थी।
इससे पहले कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि ऐसा लगता है कि डॉक्टर मानसिक रूप से काफी परेशान था। चंद्रप्रभा को हथौड़े से मारा गया था, जबकि शिखर और खुशी की गला घोंटकर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि पीड़ितों को बेहोश करने के लिए चाय में नशीली दवा मिलाई गई थी।