कार व बाईक सवार में हुई भीषण टक्कर में महिला समेत दो की मौके पर मौत (एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल)

गोण्डा। जनपद के कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के अन्तर्गत भंभुआ चौकी के पास हुई लग्जरी कार व बाईक सवार में भीषण टक्कर में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित ग्राम मसौलिया के पास की है, ग्राम कैथोली निवासी अंबरलाल उम्र 18 वर्ष अपनी मां रानी 48 वर्ष के साथ बाईक पर सवार होकर भंभुवा आया था जो वहीं से वापस घर की ओर निकला था और पीछे कुछ लोग बाईक से और भी चल रहे थे। तभी वह लोग मसौलिया चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से एक अचानक लग्जरी कार तेज रफ्तार से आ रही थी
जिसने अचानक दोनों बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे सड़क पर बाईक सवार गिर गया। उक्त दुर्घटना घटना में रानी 48 वर्ष और एक बाईक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अंबरलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे जो गाड़ी छोड़ कर भाग निकले।