काशी में 75 चौराहों से होकर गुजरी तिरंगा यात्रा 75 सौ दीपों से जगमगाया भारत माता मंदिर परिसर

काशी में 75 चौराहों से होकर गुजरी तिरंगा यात्रा

75 सौ दीपों से जगमगाया भारत माता मंदिर परिसर

रोहित सेठ कि रिपोर्ट

काशी| रविवार को काशी में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया| काशी उत्तर भाग के अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा बारह स्थानों से बाइक रैली निकालकर तिरंगा यात्रा सम्पन्न किया गया| इस भव्य यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वन्देमातरम का गगनभेदी उद्घोष कर रहे लोगों में देशभक्ति का उत्साह दिखा|
सभी बारह स्थानों से निकली तिरंगा यात्रा भारत माता मंदिर पहुंची| इस दौरान मुख्य वक्ता अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक प्रो.आनंद शंकर सिंह ने कहा कि ………………………………………………………………………………………………………………………………………………
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैप्टन ओमकार नाथ दूबे ने कहा कि ………………………………………………………………………………………………….| विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी एवं विधि विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र जी ने कहा …………………………………………………………………………….| इसके पूर्व सभी स्थानों से निकली बाइक रैली के हजारों लोगों ने भारत माता मंदिर पहुंचकर एक साथ पदयात्रा निकाली| जो इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया चौराहा, फातमान रोड, सिगरा थाना, आईपी मॉल, साजन चौराहा होते हुए पुनः भारत माता मंदिर पहुंची| तत्पश्चात भारत माता मंदिर परिसर में भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलित करने के बाद संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा नाट्यमंचन तथा देशभक्ति गीत किया गया| इसके बाद पूरे भारत माता मंदिर परिसर में स्वतंत्रता के पचहत्तरवे अमृत महोत्सव पे पचहत्तर सौ दीया जलाए गये| कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम से किया गया|
इन स्थानों से निकली तिरंगा यात्रा
• पहला- चितरंजन पार्क से
• दूसरा- टाउन हॉल मैदान मैदागिन से
• तीसरा- राजघाट काशी स्टेशन से
• चौथा- भरत मिलाप मैदान नाटी इमली से
• पांचवा- लहुराबीर पुष्पांजलि होटल के पीछे से
• छटा – नदेसर विवेकानंद जी की मूर्ति से
• सातवां – बेचू महादेव मंदिर महमूरगंज से
• आठवां- शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग दुर्गा कंपलेक्स
• नौवां- चांदमारी स्टेट बैंक से
• दसवां- लमाही से
• ग्यारहवां- पहाड़िया चौराहा से
• बारहवां- गौरा कला से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update