किस जानवर को हर चीज दोगुने आकार की नजर आती है? जानें UPSC इंटरव्यू के कुछ सवाल

UPSC Interview Tricky Questions

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का इंटरव्यू उम्मीदवारों के लिए मुश्किल साबित होता है. इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स से ना सिर्फ सिलेबस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, बल्कि कुछ सवाल आम जिंदगी से जुड़े होते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा के इंटरव्यू में भी उम्मीदवारों को देश और दुनिया के अलावा कई चौंकाने वाले सवाल भी पूछे जाते हैं.

इस दौरान यह चेक किया जाता है कि उम्मीदवार विभिन्न मुद्दों को लेकर किस तरह की राय रखते हैं. कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं, जो उनके टेंपरामेंट और सहनशक्ति को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आज आपको यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं.

सवाल . किस जानवर को हर चीज दोगुने आकार की नजर आती है?

जवाब- हाथी को हर चीज दोगुने आकार की नजर आती है

सवाल . ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जो दूध भी देता है और अंडे भी देता है?

जवाब- दुकानदार आपको दूध और अंडे दोनों दे सकता है.

सवाल . ऐसा कौन सा जीव है जो कभी पानी नहीं पीता है?

जवाब- कंगारू रैट चूहे की एक ऐसी प्रजाति है, जो बिना पानी पिए रहता है.

सवाल . ऐसी कौन सा काम है, जिसे आदमी सिर्फ रात में कर सकता है?

जवाब- डिनर आप सिर्फ रात में कर सकते हैं.

सवाल . देश की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है?

जवाब- महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेन है.

सवाल . ऐसी कौन सी चीज है, जो न आग से जलाई जा सकती है और न पानी में डुबोई जा सकती है?

जवाब- बर्फ का टुकड़ा न आग से जलाया जा सकता है और न पानी में डुबोया जा सकता है.

सवाल . किस फूल का वजन 10 किलोग्राम तक होता है?

जवाब- मलेशिया और इंडोनेशिया में पाए जाने वाले रेफ्लेसिया फूल का वजन करीब 10 किलोग्राम तक हो सकता है.

सवाल . उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है?

जवाब- उल्लू अपने सिर को 270 डिग्री तक घुमा सकता है.

सवाल . एक लीटर पानी में कितनी बूंदें होती हैं?

जवाब-  एक लीटर पानी में करीब 20 हजार बूंदें होती हैं.

सवाल . अमेजन वर्षावन का क्षेत्रफल कितना है?

जवाब- 6.7 मिलियन किमी²

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update