मिर्जापुर – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से कहा

रोहित सेठ

– माता विंध्यवासिनी की धरती पर आगमन का मौका मिला है ,हम हाथ जोड़कर उनकी प्रार्थना करता हूं

– यूपी धनवान प्रदेश है ,लेकिन यूपी गरीब क्यों है ? सड़को के निर्माण का श्रेय केवल आम जनता का है। आमजन ही कि बदौलत हमारी सरकार आई है । इसलिए परिवर्तन हुआ है ।

– मोदी जी का सपना था कि अविरल ,निर्मल गंगा रहे वह आज पूरा हो रहा है । जलमार्ग का भी विस्तार हो रहा है । 40 रिवर पोर्ट बन रहें हैं । कहाकि अगली बार हम जब भी दिल्ली से मिर्जापुर आएंगे तो सी शिप में ही बैठक मिर्जापुर आऊंगा।

– योगी के बिना यूपी में कोई काम पूरा नहीं हो सकता। सड़कें बनने से ही यात्रा तय करने में कम समय लग रहा है ।

– फिर से योगी की सरकार बनाओ हम 8 लाख करोड़ की सड़कें बनाएंगे, लेकिन डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए आपको ताकत लगानी पड़ेगी, तभी वह हाई स्पीड से दौड़ेगी।

– आज एनएचएआई की ट्रिपल रेटिंग है, हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं है ।

– योगी ने यूपी की तसवीर बदल कर दी है ,योगी को यूपी भूल नहीं सकता ,आपने सुशासन की स्थापना की है ।

-आज फिर दोहराया कि आज तक हमने किसी ठेकेदार से मालपानी नहीं लिया और न ही उनको हमारे दरवाजे तक आना पड़ा। आज हम फिर कहते हैं कि ठेकेदारों से सड़क नहीं बनी तो बुलडोजर चलेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update