नई दिल्ली – पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा, लिव इन रिलेशनशिप के लिए न्यूनतम आयु 21 साल करने पर केंद्र जनवरी तक सौंपे जवाब। केंद्र सरकार ने मामले में तीन मंत्रालय शामिल होने की बात कहकर मांगा था वक्त। दलील को मानते हुए कोर्ट ने सुनवाई जनवरी के आखिरी हफ्ते तक स्थगित।
क्या होता है लिव इन रिलेशनशिप?
जब कोई महिला व पुरुष बिना शादी के एक साथ रहते है उसे ही लिव इन रिलेशनशिप कहा जाता है। इसमें सिर्फ शादी नही होती, बाकि सब हो जाता है, यानि पुरुष महीला एक दुसरे को पति और पत्नी कि तरह मानते है। जब कोई किसी से बे इम्तहान मोहब्बत करता है तो वो अपने इच्छा से अपने प्यार के साथ रहता है। अब आपको समझ में आ गयी होगी!