क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस द्वारा कस्बा चौरी में फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास

जनपद~भदोही पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस द्वारा कस्बा चौरी में फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास।
ब्यूरो भदोही
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन मे
आज दिनांक 17.01.2022 को क्षेत्राधिकारी औराई श्री लेखराज मिश्र व उप जिला मजिस्ट्रेट औराई श्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में कंपनी कमांडर सीआरपीएफ श्री रमेश चंद्र तथा थानाध्यक्ष चौरी मय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ) के साथ थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत चौरी बाजार से बरदाहा, अमवा खुर्द, निदुर पल्हैया, गिरिया भाला, ममहर बाजार, सरबतखानी से जगन्नाथपुर होते हुए थाना चौरी तक फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।