जौनपुर – 25 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार….पढ़िए खबर!
उत्तर प्रदेश (जौनपुर) – गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश द्वारा चलाई गई गोली दरोगा के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी है। घायल बदमाश 25 हज़ार रुपये का इनामी है।
वाहन चेकिंग के दौरान दिखे थे संदिग्ध
शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर पुलिस वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। गौराबादशाहपुर थाना के अंतर्गत चेकिंग अभियान के दौरान दुधौरा की तरफ से नहर के रास्ते लिलहा पुल की तरफ आती हुई बोलेरो दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया। रात में टॉर्च लाइट और भारी संख्या में पुलिस बल देखकर गाड़ी सवार व्यक्ति खेत की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे सरेंडर के लिए कहा।
सरेंडर करने की बजाय बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली एसओ गौराबादशाहपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में अगले हिस्से में सीने के करीब गोली लगी। वहीं दूसरी गोली सिपाही विनोद यादव के बांये हाथ के कन्धे से एक गोली छूते हुए निकल गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गये फायर से एक अभियुक्त को गोली लग गयी। जिससे अभियुक्त घायल होकर गिर पड़ा।
जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया। दूसरा व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अबुल जैश पच्चीस हजार रुपये का इनामी है। अभियुक्त के खिलाफ लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।