गाजीपुर।बीजेपी,सपा के वादे हवा में है- प्रत्याशी विजय कुमार
गाजीपुर।बीजेपी,सपा के वादे हवा में है- प्रत्याशी विजय कुमार
वृजेश कुमार की रिपोर्ट
खबर गाजीपुर से है जहां गाजीपुर के जखनिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी विजय कुमार ने जखनिया के कई क्षेत्रों में जाकर डोर टू डोर लोगों से जन संपर्क करते हुए लोगों से वोट की अपील की वही विजय कुमार ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि जखनिया की जनता हमें सम्मान दे रही है और क्षेत्र में बहुत ही स्नेह प्यार मिल रहा है हमारे साथ हर वर्ग के लोग हर जाति के लोग जुड़े हैं और हमको हर जाति से वोट मिलेगा
और जखनिया विधानसभा के सीट हम जीतने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम चुनौती किसी को नहीं मान रहे हैं हमारी लड़ाई किसी से नहीं है हमारी लड़ाई जखनियां के विकास से है और भाजपा सपा जो भी वादा कर रही है सब हवाई फायर है जनता समझ चुकी है जनता जागरुक हो चुकी है और हम जखनिया में विकास करेंगे
जहां से विकास रुका था वहां से विकास करना शुरू करेंगे और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हम 300 से अधिक सीट जीत रहे हैं और बहन मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे