ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Report – Manoj Kumar Singh

जलालपुर —– ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति और ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक जफराबाद डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह रहे । मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम की शुरुआत की। कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती गीत अभिनव विद्यालय कुकुढ़ीपुर की बच्चियों द्वारा स्वागत व राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि समुदाय के सहयोग से हम स्कूलों को प्रेरक बना सकते हैं। स्कूलों के विकास के लिए शिक्षक, प्रबंध समिति और प्रधान का समन्वय जरूरी है। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने कहा कि आप सभी ग्राम प्रधानों का पूरा सहयोग मिला है । जिससे काया कल्प के तहत हमारे स्कूल कई पैरामीटर पर संतृप्त हो सके हैं।

सभी प्रधानों और प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों के बीच आपसी सहयोग, सम्मान, और अपनत्व का रिश्ता होना चाहिए। डायट से पधारे प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने कहा कि यहाँ की धरती शिक्षा के क्षेत्र में काफी उपजाऊ है ।यहां के शिक्षक मेहनत करने वाले हैं, जलालपुर की कम्युनिटी सहयोग प्रदान करे तो हम और भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकते हैं।

एआरपी डॉक्टर गिरीश सिंह, रुद्र सेन सिंह , राय साहब शर्मा , देवेन्द्र दूबे अनिल कुमार गुप्ता ने एस एम सी के कार्य एवं दायित्व ,डी बी टी, कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम, समर्थ कार्यक्रम, मिशन प्रेरणा, प्री प्राइमरी आदि बिंदुओं पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी का सहयोग समन्वित रूप से हो तो हमारे स्कूल अच्छी गुणवत्ता के हो सकते है ।एस आर जी डॉ. अखिलेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आशीष सिंह ने किया ।


इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आमोद सिंह, ग्राम प्रधान मन्ना यादव, राम लाल, ज्ञानदास, रेनू सिंह ,रामकुमार, श्रवण कुमार आदि समस्त प्रबंध समिति के सदस्य गण, शिक्षकों में चन्द्र प्रकाश सिंह , कमलेश सिंह ,पवन कुमार सिंह, नवीन सिंह ,डॉ शैलेश सिंह , योगेश कुमार , अमित सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, मो. इमरान, राजेश कुमार, रामधनी , शिव प्रकाश सिंह, प्रेमशंकर ,संजू चौधरी , दीपमाला सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update