चुनावी हलचल -अखिलेश यादव को लगा एक और झटका, सपा की घोषित प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने थामा लिया भाजपा का दामन
चुनावी हलचल : जनवरी का महीना है और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है पर उत्तर प्रदेश में मौसम का नहीं बल्कि चुनावी तूफान जारी हैl चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ हैl कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने खेमे में बीजेपी (BJP) के नेताओं को शामिल कर चर्चा बटोरी थीl लेकिन अब लग रह है कि सपा के नेता भी पार्टी का विरोध शुरू कर चुके हैंl इस कड़ी में शाहजंहापुर से सपा की प्रत्याशी सलोना कुशवाह (Salona Kushwaha) ने साइकिल से उतरकर कमल थाम लिया हैl
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बीजेपी का पटका पहना कर सलोना और उनके पति डा. राम सिंह कुशवाहा को पार्टी में शामिल करायाl वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद सलोना कुशवाहा ने कहा कि सपा में महिला की कोई भी कद्र नहीं हैl वह कई सालों से समाजवादी पार्टी के लिए काम करती रहींl
जब मौका आया तो सपा ने उन्हें बीच मझधार में छोड़ दियाl बता दें कि तकरीबन साल भर से समाजवादी पार्टी से तिलहर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए मेहनत कर रहीं पर सपा ने उन्हें शाहजंहापुर चुनावी मैदान में उतार दियाl
इससे पहले बुधवार को मुलायाम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया थाl भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने सीएम योगी और पीएम मोदी कर जमकर तारीफ की थीl भाजपा में आने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूंl राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले हैl मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिएl बता दें कि 21 जनवरी से नामांकन शुरू होने हैं, लेकिन अभी भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की हैl बुधवार शाम तक पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किएl