चौबेपुर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रारम्भ,30 मिनट फ्री का मिल रहा नेट
चौबेपुर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रारम्भ,30 मिनट फ्री का मिल रहा नेट
चौबेपुर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रारम्भ,30 मिनट फ्री का मिल रहा नेट
चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर।बीएसएनएल ने चौबेपुर के गोलधमकवा गांव में सोमवार को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान कर दी है।हर उपभोक्ता 30 मिनट तक हाई स्पीड इंटरनेट फ्री उपयोग कर सकता है।इससे भी तीब्र गति का डाटा उपयोग करने के लिए सस्ते दर पर बीएसएनएल डाटा रिचार्ज कर लाभ ले सकते है।इस दौरान गोलधमकवा गांव से सेवा प्रारम्भ होते ही महाप्रबंधक दूरसंचार वाराणसी अनिल कुमार गुप्ता ने अपने टीम के साथ मुख्य महाप्रबंधक यूपी ईस्ट राजीव जौहरी से वीडियो कालिंग कर बात की।यूपी ईस्ट में पहला पीडिओ पब्लिक डाटा प्रारम्भ होने पर मुख्य महाप्रबंधक ने बधाई देते हुए पीएम मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपनो को और साकार करने के लिए और मेहनत करने के लिए कहा।
बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने सोमवार को लगभग तीन बजे चौबेपुर के गोलधमकवा गांव पहुच कर एयर फाइबर के माध्यम से हाई स्पीड डाटा पीडिओ को चालू करते हुए बताया कि उपभोक्ता 30 मिनट तक हाई स्पीड डाटा 20 एमबी की फ्री सुविधा का आनन्द ले रहे है।30 मिनट के बाद तीब्र गति की इंटरनेट उपयोग करने के लिए सस्ते दर पर 9 रुपये प्रति जीबी का रिचार्ज कर उपयोग कर सकते है।इस सुविधा को अन्य ग्रामों में भी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।इस दौरान मंडल अभियंता प्रदीप वर्मा,अवर दूरसंचार अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव, अमृश कुमार,रणविजय मौर्य सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।