जलालपुर न्यूज़ – नाहरपट्टी अभिनव विद्यालय में हुई चोरी जानने केब्लिये पदिये पूरी खबर
जलालपुर —
क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी में रविवार की रात चोरों ने दिव्यांगों के लिए बनाए गये शौचालय का पूरा सेट अप और वाश वेसिन का सेट अप उखाड़ ले गये ।
सोमवार की सुबह जब प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी विद्यालय पहुँची तब मालूम हुआ ।
चोरी की जानकारी होते ही प्रधानाध्यापिका व ग्राम प्रधान ने चोरी की घटना का लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दे दिया है|
पुलिस छानबीन कर रही है ।