भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अभी भी उलझी ही हुई है। गोवा पुलिस ने दो दिन बाद हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई में तेजी लाई, लेकिन उसके बाद सीबीआई जांच पर मामला आगे नहीं बढ़ा। गोवा पुलिस ने सोनाली के घर और फार्म हाउस पर भी जांच की, लेकिन परिवार का कहना है कि ये बस औपचारिकता भर है। जहां पुलिस की जांच जारी है, वहीं परिवार रोज आरोपियों के बारे में नए खुलासे कर रहा है। 23 अगस्त को हार्ट अटैक से सोनाली की मौत की सूचना के बाद अब तक क्या-क्या हुआ|
कब-क्या हुआ?
23 अगस्त
भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार्टअटैक से मौत की सूचना
सोनाली फोगाट की बहन रेमन फोगाट, भाइयों व अन्य परिजनों ने पीए सुधीर सांगवान पर जताया हत्या का शक, मामले की जांच की मांग भी उठाई
सोनाली फोगाट का भाई रिंकू गोवा रवाना हुआ
परिजनों के गोवा लेट पहुंचने के कारण पहले दिन नहीं हो सका था शव का पोस्टमार्टम
गोवा पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान को पूछताछ के लिए लिया था हिरासत में
हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल पहुंचे थे सोनाली के परिजनों को सांत्वना देने
24 अगस्त
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को दी शिकायत, सुधीर सांगवान व सुखविंद्र पर लगाया दुष्कर्म, हत्या व घर से सोनाली का लैपटॉप-डीवीआर चोरी करने का आरोप
परिजनों के पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कर रहे थे मांग
गोवा पुलिस का कहना था कि पहले पोस्टमार्टम करवाओ, बाद में रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
दूसरे दिन भी नहीं हो सका था शव का पोस्टमार्टम
परिजनों ने शहरवासियों से सोनाली मामले में न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े होने अपील की
25 अगस्त
गोवा पुलिस व सोनाली के परिजनों के बीच पहले पोस्टमार्टम करवाने को लेकर बनी सहमति
सोनाली के शव का चिकित्सक बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी करवाई गई
शाम तक गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान व सुखविंद्र के खिलाफ धारा 302 के तहत केस किया दर्ज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया सामने, सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिले, विसरा जांच के लिए लैब भेजा
शाम सात बजे परिजन शव को लेकर हिसार के लिए रवाना हुए।
देर रात शव को पहले हिसार स्थित उनके फार्म हाउस पर लाया गया
26 अगस्त
सोनाली का हिसार में हुआ अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि
गोवा पुलिस ने किया सोनाली को जबरन सिंथेटिक ड्रग देने का खुलासा
सोनाली की मौत से रुपये के लेनदेन का एंगल भी जुड़ा, नॉर्थ गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि हम आर्थिक पहलुओं पर भी कर रहे हैं जांच
सोनाली के अंतिम संस्कार में कुलदीप बिश्नोई का वोट वाला बयान वायरल हुआ
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की सीबीआई जांच की मांग
27 अगस्त
सोनाली फोगाट का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया। वीडियो में उनके पैर लड़खड़ा रहे थे और पीए सुधीर सांगवान उन्हें संभाल रहा था
ड्रग्स देने के बाद सोनाली को करीब दो घंटे शौचालय में बंद रखने का खुलासा
कर्लीज क्लब से होटल ले जाने वाले टैक्सी चालक की पहचान हुई।
सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह अदालत में पेश, 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए
मामले में कर्ली क्लब का मालिक और एक ड्रग पेडलर गिरफ्तार
पीए सुधीर सांगवान ने सेक्टर 102 स्थित गुड़गांव ग्रीन्स सोसाइटी में किराए पर ले रखा था एक फ्लैट, सोनाली को बताता था अपनी पत्नी
सोनाली के भतीजे तथा सुधीर सांगवान के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिली सोनाली की बेटी और परिजन, सीबीआई जांच की मांग पर मिला आश्वासन
28 अगस्त
गोवा पुलिस ने कर्लीज क्लब के शौचालय से 1.5 ग्राम सिंथेटिक ड्रग बरामद की
सोनाली को जबरदस्ती मादक पदार्थ पिलाने का एक वीडियो वायरल हुआ
सोनाली फोगाट को गोवा ले जाने से पहले सुधीर सांगवान ने गनमैन सिपाही मंदीप को गुरुग्राम के फ्लैट पर छोड़ा।
अंजुना पुलिस ने ड्रग तस्कर रामा मांड्रेकर को पकड़ा
गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सीबीआई को मामला सौंप दिया जाएगा।
सोनाली फोगाट को मौत से कुछ घंटे पहले दिया गया था घातक ड्रग मेथामफेटामाइन
सुधीर सांगवान ने दत्ता प्रसाद से खरीदी थी ड्रग
भाई रिंकू का आरोप, सोनाली के मोबाइल से कुछ नंबर किए गए डिलीट
29 अगस्त
सोनाली फोगाट को दिया गया ड्रग्स 12 हजार रुपये में खरीदने का खुलासा
हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच के लिए गोवा के गृह सचिव को लिखा पत्र
30 अगस्त
सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा पुलिस ने तैयार की केस हिस्ट्री, हरियाणा सरकार को भेजी कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर)
31 अगस्त
सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से चोरी डीवीआर बरामद, मार्च माह के बाद की कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिली
पूनिया खाप ने भी मांगा न्याय
गोवा पुलिस की एक टीम पहुंची सोनाली फोगाट के फार्म हाउस
कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम हिरासत में, एक लैपटॉप और फोन बरामद
ढाका खाप के लोगों ने की सीबीआई जांच की मांग
सुधीर सांगवान ने सोनाली के फार्म हाउस की करीब सवा छह एकड़ जमीन लीज पर लेने के लिए तैयार करवा लिए थे कागजात
एक सितंबर
सोनाली फोगाट के घर पहुंची गोवा पुलिस
दो सितंबर
सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर हुई तेरहवीं की रस्म, बेटी के सिर पर बंधी विरासत की पगड़ी