जानिए अब तक क्या-क्या हुआ…? उलझ सा रहा सोनाली की मौत का राज…!

Sonali Phogat

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अभी भी उलझी ही हुई है। गोवा पुलिस ने दो दिन बाद हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई में तेजी लाई, लेकिन उसके बाद सीबीआई जांच पर मामला आगे नहीं बढ़ा। गोवा पुलिस ने सोनाली के घर और फार्म हाउस पर भी जांच की, लेकिन परिवार का कहना है कि ये बस औपचारिकता भर है। जहां पुलिस की जांच जारी है, वहीं परिवार रोज आरोपियों के बारे में नए खुलासे कर रहा है। 23 अगस्त को हार्ट अटैक से सोनाली की मौत की सूचना के बाद अब तक क्या-क्या हुआ|
सोनाली फोगाट

कब-क्या हुआ?
23 अगस्त

भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार्टअटैक से मौत की सूचना
सोनाली फोगाट की बहन रेमन फोगाट, भाइयों व अन्य परिजनों ने पीए सुधीर सांगवान पर जताया हत्या का शक, मामले की जांच की मांग भी उठाई
सोनाली फोगाट का भाई रिंकू गोवा रवाना हुआ
परिजनों के गोवा लेट पहुंचने के कारण पहले दिन नहीं हो सका था शव का पोस्टमार्टम
गोवा पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान को पूछताछ के लिए लिया था हिरासत में
हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल पहुंचे थे सोनाली के परिजनों को सांत्वना देने
सोनाली फोगाट
24 अगस्त
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को दी शिकायत, सुधीर सांगवान व सुखविंद्र पर लगाया दुष्कर्म, हत्या व घर से सोनाली का लैपटॉप-डीवीआर चोरी करने का आरोप
परिजनों के पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कर रहे थे मांग
गोवा पुलिस का कहना था कि पहले पोस्टमार्टम करवाओ, बाद में रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
दूसरे दिन भी नहीं हो सका था शव का पोस्टमार्टम
परिजनों ने शहरवासियों से सोनाली मामले में न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े होने अपील की
सोनाली फोगाट

25 अगस्त
गोवा पुलिस व सोनाली के परिजनों के बीच पहले पोस्टमार्टम करवाने को लेकर बनी सहमति
सोनाली के शव का चिकित्सक बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी करवाई गई
शाम तक गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान व सुखविंद्र के खिलाफ धारा 302 के तहत केस किया दर्ज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया सामने, सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिले, विसरा जांच के लिए लैब भेजा
शाम सात बजे परिजन शव को लेकर हिसार के लिए रवाना हुए।
देर रात शव को पहले हिसार स्थित उनके फार्म हाउस पर लाया गया

सोनाली फौगाट

26 अगस्त
सोनाली का हिसार में हुआ अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि
गोवा पुलिस ने किया सोनाली को जबरन सिंथेटिक ड्रग देने का खुलासा
सोनाली की मौत से रुपये के लेनदेन का एंगल भी जुड़ा, नॉर्थ गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि हम आर्थिक पहलुओं पर भी कर रहे हैं जांच
सोनाली के अंतिम संस्कार में कुलदीप बिश्नोई का वोट वाला बयान वायरल हुआ
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की सीबीआई जांच की मांग

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update