जानिए आज के मौसम का क्या हाल है ,सितंबर महीने कई राज्यों में बारिश
सितंबर महीने में भी इस बार देश के कई राज्यों में मानसून मेहरबान है. कई राज्यों में बारिश आफत का सबब बन चुकी है. वहीं कई राज्य अब भी अच्छी बारिश की उम्मीद में हैं. आज के मौसम को लेकर भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है तो कई जगह सिर्फ बादल छाए रहने की उम्मीद ही जताई गई है. जानिए आपके शहर मे आज और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल-
1. दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली को अब भी गर्मी और उमस से पूरी राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है, वहीं 12 और 13 सितंबर को राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी जरूर आएगी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा.
2. उत्तर प्रदेश में बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है. कई इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है.
12 सितंबर से राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज और अगले 5 दिन अच्छी बारिश होने के आसार हैं. झारखंड में भी 11 से 13 सितंबर के बीच भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
वहीं राजस्थान में भी मानसून की बारिश जारी है. बीते 24 घंटे में कई जगह बारिश दर्ज की गयी है ये सिलसिला अभी जारी रहेगा.
शनिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 14 सितंबर तक पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी.