जानिए देश में पेट्रोल-डीजल के भाव, कच्चे तेल में आया उछाल, आज हो सकता है उत्पादन में कटौती का फैसला, .
कच्चे तेल की कीमतों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को उछाल देखने को मिला है। क्रूड ऑयल में आज करीब डेढ़ डॉलर प्रति बैरल की तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह ब्रेंट ऑयल 1.51 फीसदी या 1.40 डॉलर की बढ़त के साथ 94.41 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 1.4 फीसदी या 1.25 डॉलर की बढ़त के साथ 88.12 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। कीमतों में यह उछाल आज होने वाली ओपेक प्लस देशों की बैठक से पहले देखने को मिला है। तेल उत्पादक देश इस बैठक में उत्पादन में कटौती का फैसला ले सकते हैं। वहीं, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें, तो इनमें आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
देश की राजधानी में कीमतें देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 106.03 रुपये में मिल रहा है और डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है।