रिपोर्टर – दीपक शुक्ला
बरसठी – ( जौनपुर ) विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, सचिव ग्राम प्रधान के साथ ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी, निगोह प्राइमरी विद्यालय पर हुई।इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय को कैसे चलाया जाय, उसमें प्रबन्ध समिति का क्या योगदान है उसके बारे में बताया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षकों के साथ विद्यालय प्रबन्ध समिति का समन्वय होना जरूरी है, तभी विद्यालय का उन्नयन होगा। शिक्षा का अधिकारी 2009 के तहत सभी की जिम्मेदारी यह कर दी गयी है।इसके अंतर्गत हर समाज के सभी बच्चों को निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा मिले। विद्यालय को अच्छा बनाने के लिए कायाकल्प योजना के तहत ग्राम प्रधान व सचिव के सहयोग से 14 पैरामीटर पर कार्य कर सुंदर बनाया गया है।
बीएसए ने कहा कि सभी विद्यालय के शिक्षकों व पंचायत सचिव को निर्माण कार्य पुस्तिका दिया गया है जिसके अनुरूप बच्चों की जरूरत के हिसाब से कार्य कराये। सुरेश पाण्डेय, एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र पटेल,खण्ड विकास अधिकारी,ग्राम प्रधान राजकुमार गुप्ता,विनोद पाण्डेय, संतोष सिंह, अश्वनी सिंह, संतलाल,अजय कुमार सिंह,शिवशंकर यादव, लालचन्द दुबे, रामजीत पाल,देवेंद्र सिंह, अखिलेश तिवारी, राज बहादुर यादव सुभाष बिन्द सहित समस्त शिक्षक,ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मौजूद रहे।