जिला जौनपुर – गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में लगी आग 2 बच्चे सहित 5 बुरी तरह झुलसे
गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में लगी आग 2 बच्चे सहित 5 बुरी तरह झुलसे
जौनपुर के महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत केवटली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आज सुबह सुरेश विश्वकर्मा के घर चाय बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप के रिसाव से छप्पर में लगी आग।
जिसके चलते घर में मौजूद अखिलेश विश्वकर्मा 30 वर्ष पत्नी नीलम व दो बच्चे शिवांश 5 वर्ष युवराज 3 वर्ष बुरी तरह से झुलस गए अखिलेश के बड़े भाई सुरेश विश्वकर्मा घर के बाहर थे आग की लपट देख कर परिवार के लोगों को बचाने के चक्कर में वह भी बुरी तरह से झुलस गए मौके पर थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष कुमार शुक्ला पहुंच कर लोगों को एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उचित उपचार के लिए जिला रेफर करवाया।