जौनपुर:कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन महादेव मे पुस्तक वितरण कार्यक्रम

जौनपुर:कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन महादेव मे पुस्तक वितरण कार्यक्रम
मनोज कुमार सिंह जलालपुर।क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन महादेव मे सोमवार को पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के हाथो बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया । मुख्य अतिथि ने स्मार्ट क्लास के लिए 42 इंच की एक एलईडी टीवी देने के अलावा विद्यालय में बच्चों के लिए एक अतिरिक्त लैब को बनाने मे आने वाले सभी खर्च को वहन करने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षाधिकारी रमाकांत सिंह ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख जलालपुर ने छात्रों को सुविधा के साथ साथ अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इस विद्यालय को गोंद लिया है ।
कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों के प्रति प्रधानाध्यापक रविप्रकाश सिंह ने आभार ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का संचालन ए आर पी रुद्रसेन सिंह ने किया।