जौनपुर:छत के रास्ते घर में घुस नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी, पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध

जौनपुर:छत के रास्ते घर में घुस नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी,
लगभग पांच लाख की चोरी, पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत थानागद्दी के जाखिया पुरवा में बीती रात चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के मूल्य के गहने, नकदी और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
जहा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही पुलिस घटना को संदिग्ध मान जाच कर रही है।
थानागद्दी के जाखिया पुरवा निवासी झगड़ू सिंह के घर बीती देर रात चोर छत के रास्ते मकान में घुस गए और सीढ़ी के सहारे अंदर कमरों में पहुंच गए। चोरों ने इस दौरान अंदर के सभी कमरों को खंगाल डाला। चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि छत और बरामदे में सो रही महिलाओं को भनक तक नहीं लगी।
आलमारी, अटैची और बक्सों में रखे लाखों के जेवर, नकदी सहित अन्य कीमती सामान चोर लेकर चंपत हो गए। भोर में घर की महिलाओं की नींद खुली तो सामान बिखरे पड़े थे और अंदर कमरे के दरवाजे भी खुले थे। इससे परिवार में हलचल मच गई।
सूचना मिलने पर चौकी पुलिस ने पहुंचकर घटना का जाएजा लिया। गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने चार चूड़ी, एक करधनी, दो नथिया, 2 मंगलसूत्र 4 अंगूठी व अन्य चांदी के लगभग पांच लाख के जेवर, 15 हजार नकद के अलावा घर में रखे अन्य कीमती सामान भी उठा ले गए।
मामले के चौकी इंचार्ज रोहित मिश्रा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। बीच गाव में घर है मकान की छत पर चढने का कोई रास्ता नही है। और आलमारी का लाकर नही टूटा और उसमे से गहने गायब है। मामले जांच पडताल की जा रही है।