जौनपुर:दंगल प्रतियोगिता में महिला/पुरुष पहलवानों ने दिखाया दमखम
जौनपुर:दंगल प्रतियोगिता में महिला/पुरुष पहलवानों ने दिखाया दमखम
बरसठी | पहलवानों की धरती कही जाने वाली क्षेत्र के बसहरा ( पांडेयपुर) गाव के तिलोकासती मंदिर प्रांगण में सैकड़ो वर्षों से चली आ रही कुश्ती दंगल का आयोजन इस वर्ष भी किया गया।
कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिता सुरेंद्र शुक्ला के प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता पंकज शुक्ला ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। दंगल प्रतियोगिता में जनपद तथा गैर जनपद के दो दर्जन से अधिक पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया।
ग्रामीणों की ओर से आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ-साथ महिला पहलवानों ने भी खूब दाव-पेच लगाकर एक दूसरे को पटखनी दिया।
प्रतियोगिता की पहली कुश्ती पवनराजा जौनपुर और अस्फाख के बीच हुई तथा दिल्ली के कुलदीप पहलवान और संदीप में हुई जिसमें अस्फाख ने संदीप को करारी पटखनी दी गई।
तीसरी कुश्ती गोरखपुर और बरसठी के बीच हुई जिसमे महमदपुर बरसठी गांव निवासी पहलवान इदरीश की जीत हुई तथा महिलाओं में कानपुर से रोशनी पहलवान व गोरखपुर से निशा पहलवान बीच हुई जिसमे रोशनी को हराकर निशा विजई हुई।
अंतिम कुश्ती दिल्ली के शुभम पहलवान और जौनपुर केसरी रामसमुझ के बीच हुई। दोनों के बीच हुए कड़े मुकाबले में कुश्ती बराबर पर छूटी, जिसके बाद दोनों पहलवानों को इक्यावन हजार रुपए का इनाम दिया गया।
दंगल में पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर पर डॉ आरबी चौहान, मतासेवक पांडेय, ऋषिकेश पांडेय, तेजबहादुर पांडेय, प्रेम पांडेय, प्रमोद पांडेय , प्रधान तेरस बनवासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।