जौनपुर:राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने 23 लाख के ग्राम सचिवालय भवन का किया भूमि पूजन
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220926_154537.jpg)
जौनपुर:राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने 23 लाख के ग्राम सचिवालय भवन का किया भूमि पूजन
रिपोर्ट- दीपक शुक्ला बरसठी
बरसठी,(जौनपुर) पठखौली सम्पति पाठक गांव में सोमवार को राज्यसभा सांसद सीमा दृवेदी 23 लाख की लागत से ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय भवन और कम्प्यूटर कक्ष भवन का भूमि पूजन कर सरकार की उपलब्धि गिनाई।
सांसद ने केंद्र की सरकार की उपलब्धता गिनाते हुये कहा कि सरकार ग्राम पंचायत के लोगों को ब्लॉक कार्यालय न जाकर सारी सेवाएं ग्राम पंचायत में मिले इसके लिए हर पंचायत में सचिवालय भवन बनवा रही है और गरीबो तक सभी योजना पहुच रही है।
खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा सचिवालय और कम्प्यूटर भवन गांव में 23.23 लाख की लागत से बनेगा और ग्राम पंचायत इसे जल्द बनाएगी।
पंचायत भवन बनने से ग्राम पंचायत के दिब्याग, बिधवा, बृद्धा पेंशन आदि समस्याओं और उसके निराकरण की के सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी। ग्राम प्रधान सुधा देवी, दिनेश तिवारी, रामशिरोमणि तिवारी, , मेहीलाल गौतम, रहे।