जौनपुर:रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव, हत्या की आशंका,मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र का मामला
जौनपुर:रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव, हत्या की आशंका,मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र का मामला
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भूलईपुर गांव निवासी एक किशोरी का शव उसके घर से 500 मीटर दूर गुजर रही रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
ज्ञातव्य हो कि उक्त गांव निवासी जिलाजीत की 16 वर्षीय पुत्री प्रिया प्रजापति जो कि घर में पढ़ाई कर रही थी रात दस बजे के लगभग बिना किसी को बताए घर से बाहर निकली। कुछ देर बाद परिजनों ने उसको खोजना शुरू किया परंतु कुछ पता नहीं चल सका।
जिसका शव शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने 500 मीटर दूर सुदनीपुर रेलवे ट्रैक पर देखा उसका एक पैर फ्रैक्चर व सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
मृतका के पिता जिलाजीत ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि हम लोग रात में इलाहाबाद से जौनपुर की तरफ जाने वाली एजे पैसेंजर ट्रेन के गुजर जाने के बाद रेलवे ट्रैक पर आए थे परंतु उस समय कोई शव वहां नहीं था। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।