जौनपुर:सांड के हमले से घायल अधेड़ का उपचार के दौरान मौत,हल्का लेखपाल के प्रति परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया

जौनपुर।सुरेरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक पखवारा पूर्व साड़ के हमले से गंभीर घायल अधेड़ की इलाज के दौरान बीती रात ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई।
जगदीशपुर गांव निवासी रामधनी यादव 65 वर्ष को 15 दिन पूर्व गांव में ही घूम रहे एक छुट्टा साड़ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अधेड़ की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई ।
आरोप है कि अति गरीब परिजन इलाज के लिए हल्का लेखपाल को रिपोर्ट प्रेषित करने की गुजारिश करते रहे लेकिन लेखपाल ने परिजनों की एक बात भी नहीं सुनी और लेखपाल यह कहता रहा कि हम रिपोर्ट कानूनगो को दे दिए।
लेकिन परिजनों को कोई भी आर्थिक सहायता इलाज के लिए नहीं मिल सका और 15 दिन बाद अधेड़ शुक्रवार की रात मौत की नींद सो गए।
उनका शव घर आते ही हल्का लेखपाल के प्रति परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर दिया और मृतक के शव को तहसील परिसर तक ले जाने की योजना बनाई जाने लगी।
लेकिन मौके पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदार और मड़ियाहूं तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश यादव, पूर्व महामंत्री बीएल यादव ने समझा-बुझाकर पहले शव का दाह संस्कार करने की बात कही।
चंद्रेश यादव ने कहा कि हल्का लेखपाल से बात हो चुकी है परिजनों को कृषक बीमा दिलवाया जाएगा। तब परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।