जौनपुर।अज्ञात ट्रेन चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्धा की मौत, मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से रहते थे बीमार जिनकी चल रही थी इलाज
अज्ञात ट्रेन चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्धा की मौत,
मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से रहते थे बीमार जिनकी चल रही थी इलाज
राजकुमार बेनबंशी की रिपोर्ट
जौनपुर। 24 फरवरी जलालपुर स्थानी क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ जाफराबाद रेल प्रखंड मार्ग पर आज गुरुवार के दिन एक 70 वर्षीय वृद्धा
की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से घटना से मौत हो गई जानकारी सूत्रों के अनुसार रमा शंकर उपाध्याय निवासी ग्राम इजरी थाना जलालपुर मानसिक रूप से दिमाग से बीमार थे अचानक आज गुरुवार के दिन लगभग आज सुबह 8:00 बजे लगभग घूमते टहलते बाकरा बाद गांव के पास रेल ट्रैक पर आ गए जिससे वह ट्रेन की आवाज ना सुन पाए
जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वहां से गुजरने वाले किसी व्यक्ति कि निगाह शव पर पडी तो उन्होंने ने परिजनों को सूचना दिए सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए
बताते चलें क्या घटना बाकराबाद के रेलवे गेट नंबर 32 c के अप रेल लाइन पर खम्मा नंबर 815 /13 के अंतर्गत आता है इस घटना की जानकारी पर जफराबाद कि रेलवे पुलिस फोर्स मे यस आई प्रदीप कुमार सिंह हेड कांस्टेबल बलराज सिंह व चंद्र शंकर यादव के साथ-साथ स्थानीय थाना जलालपुर की पुलिस फोर्स यस आई रामविलास , हेड कांस्टेबल संजय राय के साथ-साथ जलालपुर पुलिस फोर्स उपस्थित रही । वही स्थानी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना की सूचना पाकर क्षेत्र वह परिजनों में कोहराम मच गया