जौनपुर।अवध पैरामेडिकल कालेज में विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस मनाया गया
अवध पैरामेडिकल कालेज में विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस मनाया गया
जौनपुर।विशेषरपुर पचहटिया स्थित अवध पैरामेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस मनाया गया
बुधवार को कालेज परिसर में प्रिंसिपल आशा रानी और नेत्र विभाग के एचओडी डॉ दिनेश सिंह ने केक काटकर बच्चो के साथ विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस मनाया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि वर्ष में हर 23 मार्च को विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस मनाया जाता है।यह पेशे और स्वास्थ्य देखभाल में उनकी भूमिका और जिम्मेदारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।ऑप्टोमेट्रिस्ट का स्वास्थ्य विभाग में अपना एक बहुत बड़ा रोल होता है।
वह आंखों की देखभाल ,बिमारियों से बचाव व देखने के लिए चश्मे भी देते है।हर एक ऑप्टोमेट्रिस्ट की स्वयं ये जिम्मेदारी उठानी होगी कि हम अर्बन से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हर एक व्यक्ति के आंखों की इलाज व चश्मा देने के लिए कटिबद्ध रहेंगे ताकि कोई भी ब्यक्ति इलाज़के आभाव में अंधेपन का शिकार न हो सके।
बच्चों ने भी चार्ट पेपर पर आंखों से संबंधित रोगों के विषय पर चित्रित किया गया।
इस अवसर पर कालेज की प्रबंधक डॉ शकुन्तला यादव, डायरेक्टर अखिलेश सिंह,वाइस प्रिंसिपल सुधा,आशीष विश्वकर्मा,महिमा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।