जौनपुर।असबरनपुर में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन
जौनपुर।असबरनपुर में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर में बुधवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक माह तीन शिक्षा चौपाल का आयोजन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में किए जाने के निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत की अध्यक्षता में किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि चौपाल में शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी जा रही है। आप सभी डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग करे। बच्चों को समय से गणवेश,जूता ,मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीद दें। बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें।
ए आर पी डॉ गिरीश कुमार सिंह ने चौपाल के प्रमुख बिंदुओं कायाकल्प,निपुण भारत अभियान का परिचय,निपुण भारत मिशन के अंतर्गत स्कूलों के प्रणालीगत परिवर्तन।,मेंटर द्वारा प्रत्येक माह सहयोगात्मक पर्यवेक्षण,दीक्षा एप्प,रीड एलाग एप्प से शिक्षण अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें,समुदाय के साथ मित्रवत संबंध आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर ए आर पी राय साहब शर्मा,देवेन्द्र दुबे,अनिल कुमार गुप्ता,सैकड़ों अभिभावक,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य,ग्राम प्रधान और विद्यालय के सभी शिक्षक सतीश,संगीता,मुन्नी,सुनीता उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान के संयोजकत्व में कार्य क्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। हम बनाएंगे निपुण विद्यालय नारे के साथ सभा समाप्त हुई।