जौनपुर।आकाशीय बिजली गिरने से हुई भारी क्षति
आकाशीय बिजली गिरने से हुई भारी क्षति
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के बयालसी पी जी कालेज मे मंगलवार को चल रही वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीपीएड द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण सी.सी.टी.वी. कैमरे तथा पूरे सेट बाक्स एवं मानिटरिंग टी.बी. सिस्टम पूरी तरह से आग लगने से जल गया जिससे परीक्षा की निगरानी भी बाधित हो गई । यह जानकारी बयालसी पीजी कॉलेज की प्राचार्या डा अलकेश्वरी सिंह ने दिया ।